लोकसभा चुनाव-मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट-मतदान केद्रो में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने जुटा….
आरंग। जिला कलेक्टर डा गौरव कुमार सिंह एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे के नेतृत्व में जनपद स्तर पर समस्त ग्राम सचिवों की बैठक आहूत की गई जिसमें अधिकारी लहरें ने आगामी लोकसभा 2024 के मद्देनजर गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केदो में पानी मटकों की व्यवस्था, जल व्यवस्था, इमरजेंसी लाइट, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, मतदान केदो में मूलभूत सुविधाएं, वैकल्पिक व्यवस्था,महिला मतदान केंद्रों की विशेष व्यवस्था एवम मतदान केंद्रों में छाया, बिजली,शौचालय व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता के साथ स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने विषयक समस्त बिंदुओं पर फोकस किया गया। 20 अप्रैल तक सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए साथ ही उन्होंने शत प्रतिशत मतदान के लिए निर्वाचन की लोकतांत्रिक शपथ भी कर्रवाई, उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत प्रभात फेरी , मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक, हॉट बाजार में स्वीप गतिविधि आदि के माध्यम से जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। ज्ञात हो की आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है, विगत दिवस एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा एवम तहसीलदार सीता शुक्ला ने समस्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें आवश्यक निर्देश प्रसारित किए थे। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी टीम शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल, अरविंद कुमार वैष्णव, सीमा भांडेकर एवं एडीओ छत्रधारी सोनकर,योगेंद्र चंद्राकर, भुवेंद जलक्षत्री, तेजेश्वरी सिंह,रोशनी तिवारी एवं ग्राम सचिव गण गोपाल चंद्राकर, बालकृष्ण साहू, लक्ष्मण लोधी, योगेश यादव, लोकनाथ साहू, कल्याण डहरिया, दुखुराम निषाद, अशोक कुमार बांधे,खिलावन प्रसाद ध्रुव, रिखी राम साहू, सियाराम साहू, नेतराम वर्मा लुकेश कुमार जोगी , नरेंद्र पटेल, भुवन ठाकुर, राजकुमार ढिढ़ी, लक्ष्मी नारायण मनहरे, विनोद कुमार कोसरिया, सोहन लाल तारक, कमलनारायण साहू, लखेश्वर प्रसाद वर्मा, दीपक कुमार वर्मा आदि सभी की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग