बैठक सम्पन्न-उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम सहित कई विषयों पर हुई चर्चा…
आरंग। आज मंगलवार को बीआरसीसी शैक्षिक हाल में विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग निहाली प्रसाद कुर्रे ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए समस्त संकुल समन्वयकों की बैठक ली। लोकसभा निर्वाचन पोर्टल में ऑनलाइन जानकारी अपडेट करने हेतु एवं न्योता भोज के संबंध में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भेजना तथा मध्यान भोजन में लाभान्वित बच्चों की पोर्टल में नियमित ऑनलाइन एंट्री करना, 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा एवं स्थानीय परीक्षा पर चर्चा, किचन गार्डन विकसित करने संबंधी एवं अन्य विषयों पर अपना फोकस किया । इस अवसर पर विकासखंड केंद्र स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा ने भी समस्त विषयों पर गंभीरता से क्रियान्वयन संबंधी निर्देशों की व्याख्या की तथा साक्षरता नोडल अधिकारी अलंकार परिहार एवं अरविंद वैष्णव ने भी आगामी दिनांक 17 मार्च को उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत परीक्षा होने की जानकारी दी तथा इस अवसर पर संकुल समन्वयक गण ओंकार प्रसाद वर्मा, हरीश दीवान, जितेंद्र शुक्ला, प्रहलाद शर्मा, दीपक दुबे, सुरेंद्र चंद्र सेन, होरीलाल पटेल, कुसुम लता कुर्रे, सुनील पटेल, नूतन मंडले, पोखन साहू, प्रफुल्ल मांझी,परमेश्वर चतुर्वेदानी आदि सभी की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग