Blog

अपने जन्मदिन पर इन्होंने कराया बच्चो को नेवता भोजन-शाला परिवार ने किया उनके दीर्घायु होने की कामना….

अपने जन्मदिन पर इन्होंने कराया बच्चो को नेवता भोजन-शाला परिवार ने किया उनके दीर्घायु होने की कामना….

आज दिनांक 29 फ़रवरी को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रीवा में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य सुरेन्द्र नशीने द्वारा अपने जन्मदिन, जो चार वर्षों के अंतराल में आता है, के अवसर पर शाला में न्यौता भोजन के रूप में सभी बच्चों को केला एवम बिस्किट पैकेट का वितरण किया गया। प्रधान पाठक शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने न्यौता भोजन के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने जन्मदिन तथा वैवाहिक वर्षगाठ तथा अन्य अवसरों पर बच्चो को भोजन करा सकते है। शाला परिवार एवम छात्र छात्राओं ने नशीने को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने एवम उज्जवल भविष्य की कामना की। शाला में आज कक्षा छठवीं और सातवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई कार्यक्रम का आयोजन भी किया। बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सुरेंद्र नशीने सहित शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलीप कुर्रे प्रधान पाठक शैलेंद्र कुमार शुक्ला श्रीमती रमा नाग श्रीमती ऋतु ध्रुव जितेंद्र देवांगन प्राथमिक शाला प्रधान पाठक संतोष साहू सहित रसोइया दुर्गा कन्नोजे जानकी देवांगन कीर्ति देवांगन एवम सभी विद्यार्थी गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button