गणतंत्र दिवस-सोसायटी में ये करेंगे ध्वजारोहण

आरंग। राष्ट्रीय महापर्व 77वें गणतंत्र दिवस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू द्वारा प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति गुल्लू, अकोलीकला, आरंग में ध्वजारोहण करेंगे। देश की महान विभूतियों, स्वतंत्रता सेनानी, अमर क्रांतिकारीयो, वीर बलिदानीयो, को स्मरण करके श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।उक्त कार्यक्रम में किसान, सोसायटी स्टाफ एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।
विनोद गुप्ता-आरंग






