आबकारी टीम की कार्यवाही-अवैध विदेशी एवं देशी मदिरा तथा हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब किया जब्त

आरंगः। सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर संगीता , कलेक्टर रायपुर श्री गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा आज 25 जनवरी को अवैध रूप से मदिरा धारण / विक्रय करते हुए पाए जाने पर ग्राम कुटेला थाना आरंग जिला रायपुर निवासी मानकी गायकवाड़ के अधिपत्य के रिहायशी मकान से 68 नग पाव देशी ,विदेशी मदिरा कुल 12.24 बल्क लीटरऔर यशोदा गायकवाड़ के आधिपत्य के रिहायशी मकान से 45 नगपाव मदिरा मात्रा8.1 बल्क लीटर जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया | एक अन्य प्रकरण में ग्राम चिखली थाना आरंग जिला रायपुर निवासी सरस्वती डहरिया द्वारा अवैध रूप से हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब 16नग प्लास्टिक पाउच कुल मात्रा 2.4लीटर जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) के तहत कार्यवाही की गयी |उक्त प्रकरणों की विवेचना आबकारी उपनिरीक्षक प्रीति कुशवाहा द्वारा की जा रही है | सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे ,आबकारी उपनिरीक्षक नीलम स्वर्णकार, सिल्विया सुमन आरक्षक राकेश दुबे वाहन चालक अविनाश तूल का महत्वपूर्ण योगदान रहा |
विनोद गुप्ता-आरंग




