Blog

बड़ी खबर-पार्षदों के बहिष्कार के चलते सामान्य सभा की बैठक स्थगित-देखिये नगर पालिका अध्यक्ष ने क्या कहा….

बड़ी खबर-पार्षदों के बहिष्कार के चलते सामान्य सभा की बैठक स्थगित-देखिये नगर पालिका अध्यक्ष ने क्या कहा….

आरंग। नगर पालिका के सामान्य सभा की बैठक पार्षदों के बहिष्कार के चलते स्थगित हो गई। cmo शीतल चंद्रवंशी ने बताया कि बैठक में विकास कार्यो को बैठक के एजेंडा में नही रखे जाने को लेकर कांग्रेस तथा शिवसेना के पार्षदों ने पत्र लिख कर बैठक बहिष्कार की सूचना दी थी। बैठक में पार्षदों के नही आने पर कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर दिया गया। इस संदर्भ में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन से चर्चा किये जाने पर उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व की तैयारी को लेकर संक्षिप्त नोटिस में यह बैठक आहूत किया गया था। मोरध्वज महोत्सव की तैयारी के चलते विकास कार्यो के जुड़े विषयो की तैयारी पूरी नही होने के कारण उन विषयों को इस बैठक में नही रखा गया था। आगामी 10 दिवस के अंदर पुनः सामान्य सभा की बैठक बुला कर विकास कार्यो संबंधी विषयो पर चर्चा कर नगर हित और जनहित में सर्वसम्मति से निर्णय लिया जायेगा। बैठक के बहिष्कार को लेकर एक नया सियासी धमासान आने वाले दिनों में जरूर देखने मिलेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button