Blog

रायपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न-निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कार्रवाई के साथ सक्रिय को मिलेगी नई जिम्मेदारी

रायपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न-निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कार्रवाई के साथ सक्रिय को मिलेगी नई जिम्मेदारी

आरंग। रायपुर युवा कांग्रेस ग्रामीण जिला की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी, राजीव भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले कुछ महीनों में हुए कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आगामी युवा कांग्रेस गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही संगठन को मजबूत करने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।बैठक में मुख्य रूप से नवनियुक्त जिला प्रभारी नीरज घोड़े, सह प्रभारी अनूप वर्मा, रौनक सचदेव उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सजल चंद्राकर ने की।बैठक में पारित प्रमुख प्रस्तावों में यह निर्णय लिया गया कि—जो पदाधिकारी लंबे समय से निष्क्रिय हैं, उन्हें संगठन से बाहर किया जाएगा।सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियाँ एवं पद दिए जाएंगे।युवा कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों को अनिवार्य रूप से युवा कांग्रेस मोबाइल एप्लिकेशन में दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए।जिला अध्यक्ष सजल चंद्राकर ने बैठक के पश्चात कहा कि आज की बैठक में हमारे नवनियुक्त जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी उपस्थित रहे। पिछले कुछ महीनों की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय की गई। निर्णय लिया गया है कि जो पदाधिकारी पद धारण करने के बावजूद निष्क्रिय हैं, उन्हें पदमुक्त किया जाएगा। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ है और आने वाले समय में इसका क्रियान्वयन दिखाई देगा। वहीं संगठन के लिए लगातार सक्रिय साथियों को नई जिम्मेदारी देकर उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा।आज की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे—जिला प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव नीरज घोड़े,सह प्रभारी अनूप वर्मा, रौनक सचदेव,जिला अध्यक्ष सजल चंद्राकर,मीडिया विभाग अध्यक्ष तुषार गुहा,प्रदेश सचिव व कार्यालय प्रभारी अमिताभ घोष, प्रदेश सचिव इकलाख खान , सुशील जंगाड़े, प्रियंका उपाध्याय , सराफत अली , अंकित वर्मा , शुभांशु साहू , महेन्द्र चंद्राकर , सत्येंद्र चेलक , खूबी डहरिया एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्तिथ रहे ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button