Blog

14 जनवरी को मकर संक्रांति-राधाकृष्ण मंदिर में दुर्लभ सत्संग का आयोजन-खेली जायेगी फूलों की होली…

14 जनवरी को मकर संक्रांति-राधाकृष्ण मंदिर में दुर्लभ सत्संग का आयोजन-खेली जायेगी फूलों की होली…

आरंग। राधाकृष्ण मंदिर आरंग में बुधवार 14 जनवरी 26 को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दुर्लभ सत्संग और फूलों की होली का आयोजन किया गया है। दोपहर 03 से शाम 06 बजे तक श्रद्धालु परम श्रद्धेय विजयानंद गिरी जी महराज के मुखारविंद से दुर्लभ सत्संग का श्रवण करेंगे। उसके बाद फूलों की होली, भजन कीर्तन का आयोजन होगा। आयोजक समिति ने नगर के श्रद्धलुओं को सपरिवार इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह करते हुए निवेदन किया है कि फोटो ना खींचे, आरती में पैसा ना चढ़ावें, शांति बनाएं रखें, कतार में बैठें, समय से आवें।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button