कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न-22 पुरुष व 8 महिला टीमों ने दिखाया दमखम-ये रहे विजेता

आरंग। जय बजरंग कबड्डी क्रीड़ा समिति एवं ग्रामवासियों पलौद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित द्वि-दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बंजारी (नया रायपुर) तथा महिला वर्ग में लालपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ, जिसमें पुरुष वर्ग की 22 टीमों एवं महिला वर्ग की 8 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान रोमांचक मुकाबले देखने को मिले और दर्शकों की भारी उपस्थिति रही।पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि द्वारिका बंदे (सामाजिक कार्यकर्ता) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमकुमार मारकंडे (सरपंच) ने की। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती मनीषा घनश्याम चन्द्राकर, शुभांशु साहू (ज.स.आरंग), ओमप्रकाश चन्द्राकर (ग्रामसभा अध्यक्ष, पलौद) तथा अशोक पाल (ग्रामसभा सचिव, पलौद) मंचासीन रहे।पुरुष वर्ग काप्रथम पुरस्कार बंजारी (नया रायपुर),द्वितीय पुरस्कार ,तूता (नया रायपुर),तृतीय पुरस्कार पलौद ‘बी’ व चतुर्थ पुरस्कार – पलौद ‘सी’ टीम ने हासिल किया।उसी प्रकार महिला वर्ग का प्रथम पुरस्कार लालपुर,द्वितीय पुरस्कार पेंड्रा,तृतीय पुरस्कार रीवा व चतुर्थ पुरस्कार दलदल सिवनी के ख़िडालियो को प्रदान किया गया।अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।आयोजन की सफलता पर जय बजरंग कबड्डी क्रीड़ा समिति पलौद एवं ग्रामवासियों ने सहयोगियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। उपरोक्त जानकारी सुरेंद्र चन्द्राकर ने दी।
विनोद गुप्ता-आरंग



