Blog

नन्हे हाथों ने उकेरी सड़क सुरक्षा की अहमियत-चित्रों के जरिए दी स्वामी विवेकानंद को भावांजलि

नन्हे हाथों ने उकेरी सड़क सुरक्षा की अहमियत-चित्रों के जरिए दी स्वामी विवेकानंद को भावांजलि

आरंग | शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला गुखेरा में सोमवार को उत्साह और ज्ञान का अनूठा संगम देखने को मिला। अवसर था ‘सड़क सुरक्षा 2026 और ‘स्वामी विवेकानंद जयंती’ का, जिसे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी तूलिका और रंगों के माध्यम से यादगार बना दिया।विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक और मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों की कल्पनाशीलता उनके चित्रों में साफ झलक रही थी।विद्यार्थियों ने ट्रैफिक सिग्नल, हेलमेट ,जेब्रा क्रॉसिंग, रोड सेफ्टी, दिशा सूचक और स्पीड ब्रेकर के सटीक चित्र बनाकर यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।वहीं दूसरी ओर, स्वामी विवेकानंद के ओजस्वी व्यक्तित्व, अन्य महापुरुषों और राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों के रेखाचित्रों के माध्यम से बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की बारीकियों से अवगत कराया। शिक्षकों ने उदाहरण देते हुए समझाया कि सड़क पर बरती गई एक छोटी सी सावधानी कैसे बड़े हादसों को टाल सकती है। “दुर्घटना से देर भली” के मूलमंत्र के साथ बच्चों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात संकेतों को समझने की प्रेरणा दी गई।स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों ने बच्चों को उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि पुरुषोत्तम सोनवानी,प्रधान पाठक प्राथमिक अरविंद वैष्णव, शिक्षक गण रामनारायण कन्नौजे, विमला चौहान,घनश्याम साहू, नोहर लाल यादव,फातिमा जांगड़े की सहभागिता रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button