श्रीमद्भागवत कथा में डूबे नगरवासी-कृष्ण लीलाओं के रसपान से भावविभोर हुए श्रद्धालु

आरंग।मंदिरहसौद के कृष्णा चौक में यादव परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा इन दिनों आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र बनी हुई है। कथा स्थल पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जहाँ नगरवासी भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं के श्रवण से आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कर रहे हैं। पूरा वातावरण राधे-राधे और हरे कृष्ण के जयघोष से भक्तिमय हो उठा है।कथावाचक पं. ओंकार प्रसाद पाण्डेय अपने सुमधुर भजनों एवं ओजस्वी वाणी से श्रद्धालुओं को भावलोक में ले जा रहे हैं। वे श्रीमद्भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का सरल एवं प्रभावशाली ढंग से वर्णन कर रहे हैं। कथा के दौरान उन्होंने बताया कि भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य के जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट होते हैं और जीवन में भक्ति, विवेक व वैराग्य का उदय होता है।कथा में श्रीकृष्ण जन्म, बाल लीलाएं, माखन चोरी और गोवर्धन लीला जैसे प्रसंगों का जीवंत वर्णन सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कई बार कथा स्थल पर भजनों के दौरान भक्त झूमते-नाचते नजर आए। कथावाचक के मुखारविंद से निकले दृष्टांतों ने श्रोताओं को जीवन में सत्य, धर्म और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।कृष्णा चौक स्थित यादव परिवार द्वारा आयोजित इस भागवत ज्ञान यज्ञ की नगर में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। आयोजन समिति एवं यादव परिवार के सदस्य नागेश्वर यादव ने बताया कि यह आयोजन नगर की सुख-शांति, समृद्धि और जनकल्याण की भावना से किया गया है, ताकि समाज में आध्यात्मिक चेतना का विस्तार हो सके।
विनोद गुप्ता-आरंग

