पार्षदों ने की नये थाना प्रभारी से की मुलाकात-रखी ये मांग…

आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग के पार्षदों ने नये थाना प्रभारी हरीश साहू से सौजन्य मुलाकात की तथा क्षेत्र में चोरी, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों और रात्रिकालीन गश्त की कमी जैसे मुद्दों को सामने रखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने और आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा कायम करने की मांग की।नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने की मांग की।थाना प्रभारी हरीश साहू ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि नगर की कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर मजबूत किया जाएगा और अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।इस अवसर पर भाजपा आरंग मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू उपाध्यक्ष हिरामन कोशले, पार्षद गण नरेंद्र लोधी, गोलू वीरेंद्र कंडरा, संतोष लोधी, पार्षद प्रतिनिधि राकेश सोनकर तोषण साहू, विक्रम परमार, खिलेश धुरंधर, उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

