Blog

किसान मोर्चा की बड़ी जीत-मजिस्ट्रेट के आदेश पर सौंपी गई छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा-हाईवे पर स्थापित करने के दौरान पुलिस ने किया था जब्त-निकाली गई शोभायात्रा

किसान मोर्चा की बड़ी जीत-मजिस्ट्रेट के आदेश पर सौंपी गई छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा-हाईवे पर स्थापित करने के दौरान पुलिस ने किया था जब्त-निकाली गई शोभायात्रा

महासमुन्द। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को लेकर चल रहे विवाद का कल पटाक्षेप हो गया था। पुलिस द्वारा कौवाझर पंचायत में सुरक्षित रखे छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर किसान मोर्चा को वापस सौंपा दिया गया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा द्वारा 28 नवंबर को नेशनल हाईवे 53 पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापित किया जा रहा था। नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा तुमगांव थाने में शिकायत के बाद प्रशासन ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने पर रोक लगा दिया गया। इसका विरोध करने पर पुलिस ने बी एन एस की धारा 285 , 3(5) एवं 8- B राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को जब्त कर कौवाझर पंचायत में सुरक्षित रख दिया था।23 दिसंबर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले की सुनवाई की। उन्होंने आवेदक अनिल दुबे की जमानत मुचलका स्वीकार कर किया और तुमगांव पुलिस को आदेशित किया कि जब्त छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को आवेदक को सुपुर्द किया जाए। आदेश के बाद पुलिस ने नायब तहसीलदार की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को सुपुर्द किया। छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा के सदस्यों ने बाजे-गाजे के साथ मूर्ति को लेकर गांव में घुमाया।छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजा पाठ बैंडबाजा, फटाका,महाआरती के साथ स्वागत हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ राज्य किसान मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे, प्रदेश प्रवक्ता जागेश्वर प्रसाद,प्रदेश किसान नेता वेगेद्र सोनवेर, छन्नू साहू, रघुनंदन साहू,बृजबिहारी साहू, राजेश सिंह बिसेन, अशोक कश्यप,रूपसिंह निषाद, अवध साहू,दीनदयाल साहू, धर्मेंद्र यादव,अमजद खान, हेमसागर पटेल,लीलाधर पटेल,उदय चंद्राकर,डोमार ध्रुव,तोषण सिन्हा,बैशाखु सिन्हा,देवनारायण साहू, करण साहू,घनश्याम पटेल, भुनेश्वर यादव,श्रीमती राधाबाई सिन्हा,श्याम बाई, ध्रुव,रमशिला पटेल,टुकेश्वरी ध्रुव,यमुना यदु, बनवासा यादव,धनेश्वरी यादव, खेमीन साहू,रामबाई ध्रुव,हीरा बाई, ललित साहू सहित सैकड़ो किसान,महिला किसान उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button