चरौदा प्रीमियर लीग में जय सतनाम क्रिकेट टीम बना चैंपियन-क्रिकेट को लेकर ग्रामीणों में दिखा गजब का उत्साह

आरंग। ग्राम चरौदा में ग्राम पंचायत एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वावधान में शीतकालीन अवकाश में बच्चे एवं युवाओं का उत्साहवर्धन के लिए चरौदा प्रीमियर लीग 2025 का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम के युवा क्रिकेटरों ने बढ़-चढ़कर उत्साह से भाग लिया। क्रिकेट 23 से 26 दिसंबर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा मैदान में खेला गया। चार दिन तक पूरे ग्राम में क्रिकेट का खुमार रहा। लगातार चौकों छक्के की बरसात होती रही। फाइनल मैच में ग्राम के जय सतनाम क्रिकेट टीम प्रथम, सड़क पारा क्रिकेट टीम द्वितीय,
तथा गली क्रिकेट टीम तृतीय स्थान पर रहा।विजेता टीमों को क्रमशः 5001/3001/, 1501/नगद राशि व शिल्ड भेंटकर पुरस्कृत किया गया। चरौदा लीग मैच 2025 के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य यशवंत धनेन्द्र साहू उपस्थित होकर आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना किए।साथ ही युवाओं का उत्साह बढ़ाया।ग्राम के सरपंच देवशरण धीवर ने बताया क्रिकेट को लेकर युवाओं और ग्रामीणों में गजब का उत्साह दिखा।यह आयोजन बच्चों व युवाओं के उत्साहवर्धन और मनोरंजन के लिए आयोजित किया गया था। जिसमें समस्त ग्राम वासियों का शानदार सहयोग और सहभागिता रही। उन्होंने ग्राम पंचायत की ओर से आयोजन को सफल बनाने के लिए युवाओं और ग्रामीणों का आभार जताया है।खेल के आयोजन संयोजन में उप सरपंच रवि बंजारे, दीपक फरिकार, अमित साहू ,राहुल बंजारी ,धनेश ढीढी ,कन्हैया धीवर वासु धीवर, टुकेश धीवर सहित समस्त ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग रहा।
विनोद गुप्ता-आरंग

