अटल जयंती पर राष्ट्रसेवा के संकल्प के साथ हुआ कार्यक्रम संपन्न

आरंग। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ग्राम पंचायत मुंगेशर में श्रद्धा, सम्मान और प्रेरणा भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठजनों ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को स्मरण किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर जिला ग्रामीण भाजपा महामंत्री श्रीमती ललिता वर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति की नैतिक चेतना थे। उनका जीवन सादगी, संवाद और राष्ट्रहित के लिए समर्पण का जीवंत उदाहरण है। आज उनकी जयंती पर हम सभी को उनके बताए सुशासन, समरसता और राष्ट्रप्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि अटल जी ने यह सिद्ध किया कि राजनीति सेवा का माध्यम है, सत्ता का नहीं। उनके विचार आज भी युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।कार्यक्रम में कृष्णावर्मा पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमलवर्मा हेमन्त कोटराने बूथ अध्यक्ष कुम्भकरण यादव देवकुमार वर्मा श्यामलाल वर्मा प्रमोदवर्मा सोमन चौहान रधुवर्मा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने अटल जी के योगदान, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी निष्ठा और भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त पहचान दिलाने में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। आयोजन का समापन राष्ट्रहित में सतत कार्य करने के संकल्प के साथ किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग




