कल 26 दिसम्बर से यहाँ शुरू होगा श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह-कलश यात्रा के साथ होगी शुरुवात…

आरंग। समस्त मोहल्लावासी महामाया पारा द्वारा कल 26 दिसम्बर से श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन श्री सार्वजानिक नव दुर्गा मंदिर परिसर में किया जा रहा है। पं. श्री श्री शंकर शर्मा भागवताचार्य व्यास पीठ से श्रीमद भागवत कथा का वाचन करेंगे।प्रथम दिवस कल 26 दिसम्बर को कलश यात्रा, वेदी पूजन भागवत महात्म्य और गौकर्ण कथा होगा।27 दिसम्बर,शनिवार को श्री व्यास/शुकदेव/परीक्षित जन्म/वराह अवतार/कुंती वर्णन /भीष्म उद्धार,28 दिसम्बर, रविवार को परीक्षित राज्य वर्णन, शापित होना, सृष्टि वर्णन कथा, कपिल कथा ध्रुव चरित्र, प्रहलाद कथा, समुद्र मंथन, वामन अवतार कथा,29 दिसम्बर, सोमवार को राजा बलि प्रसंग कथा, अम्बरीष कथा, सागर कथा, हरिश्चन्द्र कथा, श्री राम जन्म, श्री कृष्ण जन्म,30 दिसम्बर, मंगलवार को नंदोत्सव, कृष्ण बाल लीला, कृष्ण नामकरण कथा, राधा नामकरण, गोवर्धन पूजा,31 दिसम्बर, बुधवार को गिर्राजधारण लीला, वरुण कथा, गोपी चरित्र, कंस वध, रुखमणी विवाह, उद्धव प्रसंग,01 जनवरी 2026, गुरुवार को भगवान की अष्टपटरानीयो का वर्णन 16100 भगवान के मंगल विवाह, दाउजी/नंद-यशोदा मिलन, पौड्क कथा, सुदामा चरित्र, गीता सार, तुलसी वर्षा के साथ कथा का विश्राम होगा। प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से संध्या 05 बजे तक होगा उसके बाद आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।
विनोद गुप्ता-आरंग


