पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती-श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया

आरंग। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ग्राम पंचायत फरफौद में गरिमामय वातावरण में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पंचायत भवन के पास अटल स्तम्भ स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठजन, युवा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सरपंच प्रिया पंकज चन्द्राकर ने अटल जी के जीवन, विचार और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने सिद्धांतों से समझौता किए बिना देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया। उनका जीवन सादगी, सुशासन और राष्ट्रप्रेम का अनुपम उदाहरण है।सरपंच ने आगे कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना और ग्राम सड़क योजना जैसे ऐतिहासिक फैसलों से अटल जी ने भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की मजबूत नींव रखी। आज की युवा पीढ़ी को उनके विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेकर देशसेवा में आगे आना चाहिए।कार्यक्रम में नीरज चन्द्रकर, नेतराम चन्द्राकर, राधेश्याम बंजारे, काशीराम साहू, नन्द कुमार लोधी, शत्रुहन चन्द्राकर, राधेश्याम सेन, नरेश चन्द्राकर, पदमणि यादव (पंच) एवं मीना चन्द्राकर (पंच) सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।वक्ताओं ने अटल जी को लोकतंत्र का सशक्त स्तंभ, कुशल प्रशासक, संवेदनशील कवि और सर्वमान्य नेता बताते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित रहा। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण बना रहा।अंत में सभी उपस्थितजनों ने अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों पर चलने तथा ग्राम व देश के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

