Blog

मंदिर हसौद में 60 ECCE मेलों की धूम, 7 हजार बच्चों ने दिखाया हुनर

मंदिर हसौद में 60 ECCE मेलों की धूम, 7 हजार बच्चों ने दिखाया हुनर

आरंग।महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर द्वारा ‘गढ़बो बचपन’ परियोजना के तहत एडुवीव फाउंडेशन के सहयोग से मंदिर हसौद परियोजना क्षेत्र में पंचायत स्तर पर ECCE (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन) मेलों का सफल आयोजन किया गया। परियोजना अंतर्गत कुल 7 सेक्टरों में 2 से 3 आंगनवाड़ी केंद्रों को मिलाकर 60 ECCE मेले आयोजित किए गए, जिनमें लगभग 7 हजार बच्चों एवं उनके पालकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।इन मेलों में बच्चों द्वारा बीते एक वर्ष में अर्जित शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। भाषा, गणित, रचनात्मक कला, शारीरिक, सामाजिक एवं संज्ञानात्मक विकास पर आधारित थीम आधारित स्टॉल लगाए गए, जो उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।कार्यक्रम में संबंधित पंचायतों के सरपंचों की गरिमामय उपस्थिति रही। बच्चों ने भाषाई खेल, गणितीय गतिविधियाँ, शारीरिक अभ्यास, रचनात्मक प्रस्तुतियाँ एवं सीखने से जुड़ी रोचक गतिविधियों का प्रदर्शन किया, जिसकी ग्रामीणों और पालकों ने खुले दिल से सराहना की।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शैल ठाकुर ने कहा कि ECCE मेले बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को अनुभव आधारित और आनंददायक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं। इन मेलों के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सीखने की जिज्ञासा विकसित होती है। आंगनवाड़ी केंद्रों में शिक्षा की गुणवत्ता में जो सकारात्मक बदलाव आया है, वह ऐसे आयोजनों से स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।”
पालकों एवं सरपंचों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ECCE मेलों ने आंगनवाड़ी केंद्रों में शिक्षा के प्रति बच्चों की रुचि को बढ़ाया है और यह पहल बच्चों के सर्वांगीण विकास में प्रभावी साबित हो रही है।यह आयोजन महिला एवं बाल विकास अधिकारी यशपाल तथा परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की सफलता में पर्यवेक्षक ऋतु परिहार, ममता गायकवाड़, अंजू लहरे, नीता वर्मा, झरन धीवर, आशा पात्रे, राजकुमारी द्विवेदी एवं ‘गढ़बो बचपन’ परियोजना से शुभम तिवारी का विशेष योगदान रहा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button