Blog

ECCE दिवस पर बचपन का मेला का हुआ आयोजन-बच्चे और अभिभावक खेल-खेल में सीखने की गतिविधियों में हुए उत्साह पूर्वक शामिल

ECCE दिवस पर बचपन का मेला का हुआ आयोजन-बच्चे और अभिभावक खेल-खेल में सीखने की गतिविधियों में हुए उत्साह पूर्वक शामिल

आरंग।आरंग परियोजना में 24 दिसंबर को ECCE मेले का सफल आयोजन संपन्न हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग, रायपुर और एडुवीव फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘गढ़बो बचपन’ प्रोजेक्ट के तहत यह आयोजन ECCE दिवस के एक वर्ष पूर्ण होने पर पंचायत स्तर पर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में किया गया। मेले में बच्चों ने भाषा, गणित, कला-क्राफ्ट, पुस्तकालय, खेल और स्थानीय व्यंजन जैसे थीम पर आधारित स्टॉल्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चे और अभिभावक खेल-खेल में सीखने की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक शामिल हुए।पालकों और पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में आए सकारात्मक बदलाव और बच्चों के बढ़ते आत्मविश्वास पर खुशी जताई।

यह आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी यशपाल और परियोजना अधिकारी सोमनाथ राजपूत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। परियोजना अधिकारी सोमनाथ राजपूत ने कहा, “आरंग में ECCE गतिविधियों का गुणवत्तापूर्ण संचालन हमारा संकल्प है। हर बच्चा खेले भी, सीखे भी और आगे बढ़े भी — यही हमारा लक्ष्य है।कार्यक्रम की सफलता में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षकों और गढ़बो बचपन टीम का विशेष योगदान रहा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button