श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई गई गुरु घासीदास बाबाजी की जयंती-सामाजिक एकता, शिक्षा और संस्कारों को मजबूत करने का किया आह्वान..

आरंग।प्रतिवर्षानुसार यज्ञ ग्राम गोढ़ी में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबाजी की जयंती समारोह का आयोजन 24 दिसंबर, बुधवार को श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता के वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन हाई स्कूल प्रांगण गोढ़ी में सायं 4 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में सतनामी समाज सहित ग्रामवासी एवं आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए।समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व महामहिम राज्यपाल एवं पूर्व रायपुर लोकसभा सांसद रमेश बैस रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु खुशवंत साहेब ने की।मुख्य अतिथि रमेश बैस ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबाजी ने समाज को सत्य, अहिंसा और मानवता का मार्ग दिखाया। ‘मनखे-मनखे एक समान’ का उनका संदेश आज भी सामाजिक समरसता और समानता की मजबूत नींव है। उनके विचारों को अपनाकर ही हम एक सशक्त, समतामूलक और संस्कारित समाज का निर्माण कर सकते हैं।उन्होंने गुरु घासीदास बाबाजी के आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि गुरु घासीदास बाबाजी का जीवन समाज सुधार, नशामुक्ति, शिक्षा और नैतिक मूल्यों की स्थापना का प्रेरणास्रोत है। उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को संगठित और जागरूक बनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।उन्होंने सामाजिक एकता, शिक्षा और संस्कारों को मजबूत करने का आह्वान किया। वहीं पंथी नृत्य कार्यक्रम में ग्राम धुसेरा पंथी नर्तक दल, संत के अंजोर पंथी नृत्य दल सोनदादर (वि.ख. बागबाहरा) एवं जय सतनाम बाल अखाड़ा दल नवापारा (राजिम) ने अपनी सशक्त प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।समारोह का समापन जय सतनाम के उद्घोष एवं सामाजिक सद्भाव के संदेश के साथ हुआ।कार्यक्रम में श्याम नारंग भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुश्री नेहा सोनवानी सरपंच के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में ग्रामवासियों, आयोजन समिति एवं समाज के वरिष्ठजनो का विशेष योगदान रहा।
विनोद गुप्ता-आरंग



