आरंग में सर्व समाज के आह्वान पर पूरा नगर रहा बंद-रैली निकाल कर SDM को सौपा ज्ञापन..

आरंग।आरंग में सर्व समाज के आह्वान पर धरना प्रदर्शन एवं रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम बस स्टैंड आरंग में संपन्न हुआ जिसमें सर्व समाज से आए हुए भागवत आचार्य ध्रुव कुमार शुक्ला ने कहा की कांकेर के आमाबेड़ा की घटना बहुत ही निंदनीय है आदिवासी हिंदू समाज के लोगों के साथ निर्दयतापूर्वक ईसाई मिशनरी के लोगों ने मारपीट किया है छत्तीसगढ़ धान के कटोरा कहे जाने वाले शांत प्रदेश में जिस प्रकार बर्बरता पूर्वक लाठी मासूमों पर चलाई गई वह हमारे देश का अपमान है हमारे राष्ट्र का अपमान है हिंदू जाति का अपमान है इसी प्रकार गणेश राम साहू ने आमबेड़ा में जो घटना घटी उसे विस्तार रूप में बताया और कहा कि इसमें प्रशासन का रवैया पक्षपात पूर्ण रहा ऐसा प्रथम दृष्टया समझ में आता है लेकिन अब हिंदू समाज ऐसी बर्बरता को सहन करने वाला नहीं है।

इसी कड़ी में बेदराम खूंटे ने कहां की धर्मांतरण एक ऐसा वायरस है जिसको करने से लाखों करोड़ों जीवन की हत्या के बराबर कार्य माना गया है अब समय आ गया है कि सर्व हिंदू समाज जाग जाए और इन ईसाई मिशनरियों के किसी भी जाल न फंसे इसी कड़ी में वीरेंद्र कडरा ने हमारे पेन पुरखा की आस्था एवं परंपरा के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि धर्मांतरण से गंदा कार्य इस दुनिया में कोई दूसरा नहीं है।

इसी तारतम में मुख्य वक्ता मोहन साहू ने कहा कि सर्व समाज छत्तीसगढ़ यह बताना चाहता है कि कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में हाल ही में घटित घटना कोई पहली या एकमात्र घटना नहीं है इस प्रकार की घटनाएं इससे पूर्व भी छत्तीसगढ़ के न सिर्फ जनजाति एवं ग्रामीण अंचलों में सामने आती रही है बल्कि कई बार मैदानी क्षेत्रों में भी विवाद की स्थिति बनी है एक निश्चित पैटर्न के अंतर्गत ईसाई मिशनरियों एवं उनसे जुड़े कन्वर्जन प्रेरित समूह द्वारा सुनियोजित ढंग से ऐसे हालात निर्मित किया जा रहे हैं जिससे समाज में तनाव,टकराव एवं सामाजिक वैमनस्यता फैल रहा है । दुर्भाग्यवश इन घटनाओं का सीधा दुष्परिणाम सर्व समाज विशेष कर जनजाति समुदायों को भूगतना पड़ रहा है । उन्होंने जन समुदाय से आव्हान किया कि सरकार का मुंह मत देखिये आगे आइये सबको घर वापसी कराइए।आप जागेंगे तो सरकार को कानून बनाना ही पड़ेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ तेजराम जलक्षत्री ने किया।

कार्यक्रम के बाद रैली के रूप में लगभग 500 लोगों की संख्या में ज्ञापन देने लोग नारे लगाते और गीत गाते हुए अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर SDM अभिलाषा पैकरा को अपनी प्रमुख मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
विनोद गुप्ता-आरंग




