Blog

बड़ी खबर-कांकेर हिंसा के विरोध में आरंग रहा शत प्रतिशत बंद-सर्व समाज की आम सभा में जुटने लगे लोग

बड़ी खबर-कांकेर हिंसा के विरोध में आरंग रहा शत प्रतिशत बंद-सर्व समाज की आम सभा में जुटने लगे लोग

आरंग। कांकेर जिले के आमाबेड़ा में मिशनरियों द्वारा स्थानीय जनजाति समाज पर किए गए हमले और इस मामले में स्थानीय प्रशासन के कथित पक्षपातपूर्ण रवैये के विरोध में आज 24 दिसंबर को ‘सर्व समाज छत्तीसगढ़’ द्वारा ‘आरंग बंद’ का भी आह्वान किया गया है।जो शत प्रतिशत सफल नजर आ रहा है। छोटी बड़ी सभी दुकाने बंद नजर आ रही है। कुल मिला कर सभी ने एक जुट होकर सर्व समाज के बंद के आव्हान का समर्थन किया है।सुबह से ही सर्व समाज के लोग बंद का आव्हान करते हुए नगर में घूमते नजर आये।आज दोपहर 01 बजे से सर्व समाज की एक सभा का आयोजन बस स्टैंड आरंग में होने जा रहा है जिसमे शामिल होने लोग जुटने लगे है। सभा में विभिन्न समाज के प्रमुख अपने विचार व्यक्त करेंगे। सभा के बाद निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर SDM को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button