Blog

ब्रेकिंग-कांकेर हिंसा को लेकर कल 24 दिसम्बर को बंद रहेगा आरंग-छग सर्व समाज का आव्हान-01 बजे यहां होगी सभा…

ब्रेकिंग-कांकेर हिंसा को लेकर कल 24 दिसम्बर को बंद रहेगा आरंग-छग सर्व समाज का आव्हान-01 बजे यहां होगी सभा…

आरंग। कांकेर जिले के आमाबेड़ा में मिशनरियों द्वारा स्थानीय जनजाति समाज पर किए गए हमले और इस मामले में स्थानीय प्रशासन के कथित पक्षपातपूर्ण रवैये के विरोध में 24 दिसंबर को ‘सर्व समाज छत्तीसगढ़’ द्वारा ‘आरंग बंद’ का भी आह्वान किया गया है।छतीसगढ़ बंद के आव्हान को लेकर सर्व समाज की और से आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि धर्मांतरण के विरोध में आवाज उठाने वालों के साथ प्रशासन ने निष्पक्ष रवैया नहीं अपनाया है। जिसके चलते जन आक्रोश बढ़ता गया। अब इसके विरोध में समाज ने शांतिपूर्ण तरीके से बंद का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि कल 24 दिसम्बर को दोपहर 01 बजे सर्व समाज की एक सभा का आयोजन बस स्टैंड आरंग में होगा जिसमें विभिन्न समाज के प्रमुख अपने विचार व्यक्त करेंगे। सभा के बाद निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर SDM को ज्ञापन सौंपा जाएगा।पत्रकार वार्ता में देवेंद्र सिंह ठाकुर, जी एस यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, नरेंद्र लोधी, सावन शुक्ला, तोषण साहू,तेज राम जलक्षत्री,रामु मिर्धा,सतीश मानु जलक्षत्री, अग्रवाल, संतोष लोधी, हिरामन कोसले,अविनाश विक्की साहू,अमिताभ अग्रवाल उपस्थित रहे।आपको बता दे की इस बंद को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button