आरंग तहसील साहू संघ की बैठक सम्पन्न-ये बनाये गये सलाहकार

आरंग।साहू समाज आरंग तहसील की आवश्यक बैठक आरंग नगर के नेता जी चौक मे स्थित साहू छात्रावास मे संपन्न हुआ।बैठक मे तहसील साहू संघ के अध्यक्ष फागू राम साहू के द्वारा अपने टीम का विस्तार किए जिसमे आरंग नगर से गणेश राम साहू, चंद्रशेखर साहू ,राजेश साहू सलाहकार नियुक्त किए गए।इस नियुक्ति पर परिक्षेत्र अध्यक्ष गण विक्की साहू ,गोविन्द साहू,नारायण साहू ,और प्रेमलाल साहू,महेश साहू, भोला राम साहू,तुला साहू सुनील साहू,विजय साहू, बसंती साहू, देवनाथ साहू, पद्मिनी साहू, खूबचंद साहू, सहित समाज जनों ने बधाई व शुभकामनाये दी।
विनोद गुप्ता-आरंग

