सशिम के व्यवस्थापक ने बच्चो के साथ मनाया अपना जन्मदिन-नेवता भोज के साथ विद्यालय प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण….

आरंग। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में स्कूल प्रबंध समिति के व्यवस्थापक राजेश साहू ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चो के लिये न्यौता भोज का आयोजन बच्चो के साथ अपना जन्मदिन मनाया। न्योता भोज प्रारम्भ होने से पूर्व छात्र छात्राओं के द्वारा स्कूल परिसर स्थित शिशु वाटिका में अनेक प्रकार के सजावटी पौधे लगाये साथ ही विद्यालय परिसर में अशोक,नीम अमलतास, कोनोकारपस इत्यादि पौधे रोपित किये। स्कूल के आचार्यो एवं दीदियों ने बधाई गीत गाकर एवम भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा भेट कर स्कूल के व्यवस्थापक राजेश साहू को बधाई एवं शुभकामानाये देते हुए उनके स्वस्थमय जीवन की कामना की। न्योता भोज में बच्चो के लिए , चावल ,दाल सब्जी, हलवा, पूड़ी ,पापड़, सलाद सहित पौष्टीक भोज तैयार किये गये थे।कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सभी सदस्य गण, नगर के पत्रकार गण स्कुल की प्राचार्य नितेश्वरी लोधी आचार्य, दीदीयो के साथ ही स्थानीय सामाजिक पदाधिकारी गण,छत्तीसगढ़ चर्मशील विकाश बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा,पूर्व विधायक संजय ढ़ीढ़ी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन उपाध्यक्ष हिरामन कोसले सहित पार्षद गण शामिल हुए।
विनोद गुप्ता-आरंग


