Blog

9 वें राष्ट्रीय अटास सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की सहभागिता-इन्होंने जयपुर में किया राज्य का प्रतिनिधित्व

9 वें राष्ट्रीय अटास सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की सहभागिता-इन्होंने जयपुर में किया राज्य का प्रतिनिधित्व

आरंग। छत्तीसगढ़ की सक्रिय अटास (ATAS) सदस्य बिंदु दुबे ने जयपुर स्थित अरावली ऑफिसर्स क्लब में आयोजित अटास के 9वें राष्ट्रीय सम्मेलन में सहभागिता कर राज्य का गौरव बढ़ाया।उल्लेखनीय है कि अटास (ATAS) राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट–गाइड एवं रोवर–रेंजरों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था है। बिंदु दुबे को वर्ष 2002 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा राष्ट्रपति गाइड पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के 17 राज्यों से लगभग 97 अटास सदस्य शामिल हुए। इस दौरान विविध सत्रों और गतिविधियों का आयोजन किया गया।सम्मेलन के अंतर्गत जयपुर की गणपति कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन को साफ-सफाई और स्वच्छ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया गया।वर्तमान में बिंदु दुबे कृष्णा पब्लिक स्कूल, आरंग में गाइड कैप्टेन के रूप में सेवाएं दे रही हैं और स्काउट–गाइड गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुशासन, सेवा और नेतृत्व के संस्कार प्रदान कर रही हैं।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button