प्रोजेक्ट आँगन के तहत देवरी आंगनबाड़ी में बाल सभा व पालक सत्र सम्पन्न

आरंग। जिला प्रशासन रायपुर की अभिनव पहल “प्रोजेक्ट आँगन” के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र देवरी में बाल सभा एवं पालक सत्र का सफल आयोजन किया गया। यह पहल आंगनबाड़ी केंद्रों को गुणवत्तापूर्ण , सुरक्षित एवं बाल-सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश एवं कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा परियोजना आरंग में इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। परियोजना अधिकारी सोमनाथ राजपूत के मार्गदर्शन में आयोजित सत्र में बड़ी संख्या में पालकों ने सहभागिता की।प्रोजेक्ट आँगन का उद्देश्य बच्चों की नियमित उपस्थिति, खेल एवं गतिविधि आधारित शिक्षण तथा ECCE गतिविधियों को बढ़ावा देना है। हर माह के पहले और तीसरे गुरुवार को आयोजित होने वाली बाल सभा के माध्यम से पालकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास से जोड़ा जा रहा है।कार्यक्रम में पालकों में पोषण एवं प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ती दिखाई दी। इस अवसर पर प्रेम अजीम फाउंडेशन से जय वर्मा, रानीसागर सेक्टर की सुपरवाइजर अंजू एक्का, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जानी चंद्राकर, कु. प्रियंका साहू, सहायिका सेवती साहू, संतोषी साहू सहित बड़ी संख्या में हितग्राही माताएं उपस्थित रहीं। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में उपयोगी बताया।
विनोद गुप्ता-आरंग




