नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में दिखा ज़बरदस्त उत्साह-नगर के 08 परीक्षा केंद्रों में आयोजित में इतने छात्र हुए शामिल

आरंग।नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं में इस बार गजब का उत्साह देखने को मिला है। आरंग नगर के 8 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कक्षा 6वीं प्रवेश की इस महत्वपूर्ण परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति शानदार रही।आरंग नगर के केंद्र में कुल 2108 पंजीकृत प्रतिभागियों में से 1562 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। यह उपस्थिति दर 74.09% रही, जो बच्चों और उनके अभिभावकों के उत्साह को साफ दर्शाती है। परीक्षा केंद्र गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंग,शासकीय अरुंधती देवी उत्कृष्ट विद्यालय आरंग,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग,कृष्णा पब्लिक स्कूल रसनी,गणेशराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू, सृजन सोनकर हायर सेकेंडरी स्कूल, आरंग,मदर्स प्राइड हाई स्कूल, आरंग, राधा कृष्ण विद्या मंदिर, आरंग में अधिकारियों ने परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने सभी केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी लाखेश्वर रात्रे और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुरेंद्र चंद्रसेन ,संकुल समन्वयक गण ,नवोदय नोडल अधिकारी , सभी प्राचार्य गण सरोजिनी केरकेट्टा,संध्या बारीक, हरेश कुमार दास ,गिरिजा देवी शुक्ला,निशा श्रीवास्तव, यशोदा योगी, अनिल किशोर पुष्पकार मौजूद रहे।अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्राचार्य केंद्राध्यक्षों को बधाई भी दी।यह सर्वविदित है कि नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी काफी उत्साहित रहते हैं। इस बड़ी सफलता के पीछे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ उनके शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका भी रही है, जिन्होंने उनकी तैयारी में मार्गदर्शन किया।यह उत्साह जनक उपस्थिति दर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए क्षेत्र के विद्यार्थियों की तीव्र इच्छा और जागरूकता को प्रमाणित करती है।
विनोद गुप्ता-आरंग



