धार्मिक क्षेत्र में उभरी नई ‘आस्था’—श्रद्धा वैष्णव बनीं जिला अध्यक्ष-अखिल भारतीय पुजारी–पुरोहित संघ ने सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

आरंग। गोढ़ी(आरंग) निवासी श्रद्धा उर्फ आस्था वैष्णव, पिता हीरादास वैष्णव गुरूजी को अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ महिला प्रकोष्ठ का जिला राजनांदगाव अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संघ के कार्यालय प्रमुख वैभव निर्वाणी एवं दुर्गा प्रसाद तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस नियुक्ति की पुष्टि की।श्रद्धा वैष्णव का नाम संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव कुमार निर्वाणी, राष्ट्रीय सचिव लाल जे.के. वैष्णव, प्रदेश संयोजक डॉ. सौरव निर्वाणी, प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव, नर्मदा कुंड राम जानकी मंदिर के महंत, प्रदेश सचिव शिवेंद्र वैष्णव, डोमन दास वैष्णव तथा जिला अध्यक्ष दिलीप दास वैष्णव द्वारा अनुशंसित किया गया था।नियुक्ति के बाद मनोज निर्वाणी, रूपमति निर्वाणी, नेहा यादव, आशा वैष्णव, निखिल वैष्णव, युवल किशोर वैष्णव, उषा श्रीवास्तव, थानेश्वर प्रसाद मिश्रा, तुषार मिश्रा, अनिल नागवंशी, जिला मंडलेश्वर राज दुबे सहित अनेक समाजजनों ने उन्हें बधाई दी।साथ ही डोंगरगढ़ बजरंगबली मंदिर के महाराज चंदन दास , पांडाडह हनुमान मंदिर के पुजारी रिंकू दास , कृष्ण मंदिर के पुजारी मनीष दास , महावीर मंदिर के पुजारी हालदार दास, सूर्यकान्त तिवारी भगवागतचार्य वैभव पूनम आयुषी आदित्य वैष्णव व आयुष्मान शर्मा सहित विभिन्न मंदिरों के संत–महंतों ने आशीर्वाद प्रदान किया।इधर श्रद्धा वैष्णव की नियुक्ति से गोढ़ी एवं आसपास के क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है। ग्रामीणों ने इसे समाज के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए उनके नेतृत्व में संगठन के सशक्त होने की उम्मीद जताई।
विनोद गुप्ता-आरंग

