Blog

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न..

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न..

आरंग। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ब्लॉक शाखा आरंग का ब्लॉक स्तरीय बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग बैठक कक्ष मे रखा गया था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के प्रधान संरक्षक एवं सलाहकार ओ.पी शर्मा एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रायपुर सालिक नौरंगे ने किया सभी प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारीयों का भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात कर्मचारीयों को नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष सुश्री सुष्मिता मसीह ने सम्बोधित करते हुए प्रान्त से आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सबको एकजुट रहने एवं ब्लॉक स्तर की समस्याओ से अवगत कराने का आह्वान किया, जिलाध्यक्ष रायपुर सालिक नौरंगे ने सम्बोधित करते हुए शत प्रतिशत सदस्य्ता अभियान चलाकर सदस्यता पर्ची काटने का निर्देश दिया एवं जिला स्तर की समस्या को अवगत कराने का अपील किया ताकि समय पर उसका निदान किया जा सके, संघ के जिला संरक्षक एस.एस सोनी, महामंत्री एस.पी देवांगन, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आर.पी यादव ने सम्बोधित कर संघ के साथ एकजुता से बने रहने का अपील किया ,मुख्य अतिथि प्रधान संरक्षक ओ.पी शर्मा जी ने सम्बोधित करते हुए बताया की कर्मचारीयों की जीतने भी लंबित माँग है उस पर लगातार संचालक एवं सचिव महोदय से मुलाक़ात कर आवेदन निवेदन किया जा रहा है ओपीडी का समय एक पाली करने के सम्बन्ध मे शासन से सकारात्मक कार्यवाही की उम्मीद है, वेतन विसंगति, पदनाम परिवर्तन, समयमान वेतनमान, लंबित मेडिकल बिल, टी ए बिल आदि लंबित समस्याओ को शासन को लगातार पत्राचार किया जा रहा है की जानकारी दिया गया।

महेश चंद्राकर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन मुकेश टंडन एवं अरविंद चंद्राकर ने किया इस अवसर पर संघ के प्रधान संरक्षक ओ पी शर्मा, महामंत्री एस पी देवांगन, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आर पी यादव, जिला संरक्षक एस एस सोनी, जिलाध्यक्ष रायपुर सालिक नौरंगे, प्रांतीय संयोजक नेत्र प्रकोष्ठ गौतम रात्रे, प्रांतीय सचिव बालकृष्ण, जिला संयोजक नेत्र प्रकोष्ठ हेमंत देवांगन, जिला सचिव रोशन साहू, ब्लॉक अध्यक्ष अभनपुर कमल चंद्राकर, एमएलटी प्रकोष्ठ उमेश सोनवानी, प्रांतीय सहसचिव तोषीमा डहरिया, संभाग अध्यक्ष सीएचओ प्रकोष्ठ मुकेश टंडन, जिला कोषाध्यक्ष अरविन्द चंद्राकर, जिला सचिव नूतन टंडन, प्रांतीय सदस्य सीएचओ पायल वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सुस्मिता मसीह, ब्लॉक अध्यक्ष सी एचओ प्रकोष्ठ प्रतिमा बंदे, जिला सह सचिव एम बी बेडेकर, जिला प्रचार सचिव हरीश चंद्र ध्रुव, वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहन चंद्राकर, सुमन साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष बेदराम चतुर्वेदी, देवेंद्र मनहरे, नवीन नागतोड़े, दिलीप सिंह, ब्लॉक कोषाध्यक्ष आश्वसन टंडन, ब्लॉक सचिव हितेंद्र साहू, संतोष कन्नौजे, सहसचिव, सुरेंद्र साहू, ईश्वर कन्नौजे, दिनेश साहू, कमल बर्मन, रमा भारती झां, वीणा वर्मा, सुनीति वाणी, सुधाराम कँवर, महेश चंद्राकर , देवसिंग मरकाम, अन्नपूर्णा वर्मा, अशोक देवांगन, शिव साहू, मोनिका साहू, दिव्या बैस, मीना करियारे, मंजुला सिन्हा, मुक्ता कुजर, सहित बड़ी संख्या मे कर्मचारी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button