अमृत सरोवर स्थल में मनाया गया भारतीय संविधान दिवस

आरंग।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत विकसित अमृत सरोवर स्थल लखौली में रविवार को भारतीय संविधान दिवस श्रद्धा, गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत लखौली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ पंचायत प्रतिनिधि, महिला स्व सहायता समूह की सदस्याएं और जनपद पंचायत आरंग के अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से किया गया। उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में प्रस्तावना पढ़ते हुए लोकतंत्र, स्वतंत्रता, समानता और न्याय के सिद्धांतों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।अमृत सरोवर परिसर में आयोजित इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच हिरामन साहू श्रीमती भीमा मोहन साहू, उपसरपंच मालती मानिकपुरी, पंचायत प्रतिनिधि अंजू साहू, जुगेश्वर साहू, राजेश्वरी साहू एवं उपस्थित रहे।इस अवसर सरपंच हिरामन साहू ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान केवल दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक आत्मा है, जिसकी रक्षा और पालन हम सभी की जिम्मेदारी है।ग्राम पंचायत लखौली में आयोजित यह आयोजन संविधान की गरिमा, ग्रामीण सहभागिता और सामुदायिक जागरूकता का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।
विनोद गुप्ता-आरंग



