नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल-इन्होंने किया सरकार के दूरदर्शी फैसले का स्वागत

आरंग। लोकसभा में शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल का पारित होना वास्तव में देशहित में उठाया गया अत्यंत सराहनीय और दूरदर्शी कदम है। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब सिगरेट, पान मसाला और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले अन्य उत्पादों पर एक्स्ट्रा टैक्स लगाया जाएगा, और इस अतिरिक्त राजस्व का उपयोग सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने में किया जाएगा। प्रीतम कुमार साहू ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा यह निर्णय न सिर्फ स्वास्थ्य की दृष्टि से जनहितकारी है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल भी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में यह तथ्य बिल्कुल सही रखा कि कारगिल युद्ध के दौरान भारत को तैयारी की कमी का भारी मूल्य चुकाना पड़ा। सेना के पास बजट सीमित होने से आवश्यक हथियार, गोला-बारूद और उपकरणों की उपलब्धता 70-80% तक ही सीमित थी। ऐसे हालात दोबारा न लौटें, यही इस बिल का वास्तविक उद्देश्य है।उन्होंने आगे कहा कि यह सेस किसी आवश्यक वस्तु पर नहीं, बल्कि केवल उन वस्तुओं पर लगाया गया है जो समाज के स्वास्थ्य को क्षति पहुंचाती हैं। इस प्रकार आम नागरिक पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा।साहू ने बिल के उस प्रावधान का भी स्वागत किया, जिसके तहत इस टैक्स से प्राप्त धनराशि का एक हिस्सा राज्यों को उनकी विशिष्ट स्वास्थ्य योजनाओं के लिए दिया जाएगा। यह नीतिगत निर्णय एक साथ स्वास्थ्य संरक्षण और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों मोर्चों को मजबूत करेगा। प्रीतम कुमार साहू ने कहा भारत की सुरक्षा सर्वोपरि है। देश की सेनाएँ पूरी क्षमता और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित रहें, इसके लिए उठाए गए इस कदम का हर नागरिक को समर्थन करना चाहिए। सरकार का यह कदम निश्चय ही देश के भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाएगा।
विनोद गुप्ता-आरंग



