Blog

फार्मासिस्ट प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न-इन मुद्दों पर हुई चर्चा

फार्मासिस्ट प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न-इन मुद्दों पर हुई चर्चा

आरंग।आज दिनांक 30 नवंबर 2025 दिन रविवार को फार्मासिस्ट प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई।इस मीटिंग में मुख्य रूप से फार्मासिस्ट के विभिन्न समस्याओं और उनके वेतन विसंगति को दूर करने के बारे में चर्चा हुई जिसके लिए शीघ्र ही संघ द्वारा मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, सचिव को जल्द ही ज्ञापन सौंपने की बात हुई है ।इस अवसर पर मुख्य रूप से संघ के संरक्षक सलाहकार ओ. पी. शर्मा, महामंत्री एस.पी. देवानंद, महामंत्री अश्विनी गुर्देरकर जिला रायपुर अध्यक्ष एस. आर. नौरंगे, फार्मासिस्ट प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक हरि शंकर साहू, वरिष्ठ फार्मासिस्ट अशोक सूर्यवंशी, रमन गंधर्व, संजू श्याम कुमार, राजू सावलकर, दिलीप गजभीए, अर्चना, मालती, मधुकर जय सिंह, और प्रदेश भर के फार्मासिस्ट उपस्थित थे सभी ने एक आवाज में हुंकार भरी की फार्मासिस्ट को सम्मानजनक पद संरचना का लाभ दिया जाना उचित होगा इस पर संघ के संरक्षक ओ. पी. शर्मा ने उनके मान सम्मान के लिए उनके पद संरचना को लागू करवाने के लिए उचित पहल करने की बात कही संघ के महामंत्री अश्विनी गुर्देरकर ने भी फार्मासिस्ट को उचित वेतनमान दिलाने के बारे में बात कही और जिला अध्यक्ष नौरंगे एवं महामंत्री एस.पी. देवांगन ने भी फार्मासिस्ट की मांगों पर गंभीरता लेते हुए उन्हें दूर करने की बात कही।प्रांतीय संयोजक हरिशंकर साहू ने बताया कि अभी हम राज्य स्तर पर मीटिंग कर रहे हैं और भविष्य में संभाग स्तर और जिला स्तर पर भी मीटिंग आयोजित की जाएगी और सभी को संगठित किया जाएगा एवं संगठन को मजबूती की ओर लिया जाएगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button