नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने नगरवासियो से की अपील-आखिरी तिथि का इंतजार न करें और SIR प्रपत्र तुरन्त भरकर जमा करे….

आरंग।आरंग नगर पालिका क्षेत्र के मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान का कार्य सुचारू रूप से जारी है। इस क्रम में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं द्वारा भरे गए गणना फार्मों को एकत्र कर रहे हैं। यह कार्य चार दिसंबर तक चलेगा। आरंग नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने नगरवासियो से अपील की है कि वे आखिरी तिथि का इंतजार न करें और प्रपत्र भरकर तुरन्त जमा करें। उन्होंने बताया कि बीएलओ आवश्यक दस्तावेजों के साथ गणना फार्म की एक प्रति अपने पास रखेंगे और आवेदक को दिए जाने के लिए गणना फार्म की दूसरी प्रति पर फार्म की प्राप्ति की पावती देंगे।नगर पालिका अध्यक्ष ने लोगों से अपील किया है कि स्थानीय बीएलओ को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं और मतदाता सूचियों का सत्यापन अवश्य करें, ताकि उनके नाम सही रूप से दर्ज हो सकें। विभाग का लक्ष्य है कि मतदाता सूची पूरी तरह नए स्वरूप में तैयार की जा सके।आपको बता दे की नगर पालिका अध्यक्ष अपने पार्षदों के साथ नगर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर लोगो को जागरूक करने के साथ शिविर स्थल पर जाकर अवलोकन भी कर रहे है।
विनोद गुप्ता-आरंग

