रायपुर में अखिल भारतीय निश्चेतना सम्मेलन शुरू-देश के करीब 3000 तथा विदेश से 40 विशेषज्ञ शामिल…

रायपुर। प्रतिवर्ष होने वाले नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन देश के विभिन्न बड़े शहरों में किया जाता है। इस बार का आयोजन रायपुर छत्तीसगढ़ में हो रहा है। अखिल भारतीय इस निश्चेतना सम्मेलन में देश के करीब 3000 विदेश से 40 विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं डा. माइकल पार्र अंतरराष्ट्रीय अग्रणी Expert Sydney Australia से आए हैं, CTLS एक वर्कशॉप के माध्यम से यहां उपस्थित सभी निश्चेतना विज्ञानियों का प्रायोगिक तौर पर ज्ञानवर्धन करेंगे। इसके अलावा 16 और वर्कशॉप आयोजित किया जा रहे हैं। चार जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, 4 एआईआईएमएस, एवं एक आइ एल एस, वी वाई, रामकृष्ण, एनएचएमएमआई, डी के एस एवं नारायण हॉस्पिटल में रखे गए हैं। इन सभी का आयोजन 25 एवं 26 नवंबर को किया जा रहा है।27 नवंबर को कंटीन्यूअस मेडिकल एजुकेशन (CME) का आयोजन होगा। इसमें देशभर के ख्याति प्राप्त निश्चेतना विज्ञानी अपनी विशेषज्ञता का प्रस्तुतीकरण करेंगे।28. 29 और 30 नवंबर को तीन दिवसीय शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया हैं, जिसमें देश भर के निश्चेतना विशेषज्ञ अपनी निपुणता, प्रायोगिकता, एवं ज्ञान विविधता का परिचय उपस्थित छात्रों एवं डेलिगेट्स के बीच करेंगे। इसके साथ-साथ ओरेशन मोटिवेशनल स्पीच, लीडरशिप समिट, पेपर एवं पोस्टर प्रस्तुतीकरण, क्विज का आयोजन भी किया गया है। इस सम्मेलन में आर्ट गैलरी, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश किया गया है जिसमें बहुमुखी प्रतिभा के धनी निश्चेतना विशेषज्ञ अपनी प्रस्तुति देंगे।देश भर के विशेषज्ञ बाइक एवं कार रैली के माध्यम से रायपुर शहर में निश्चेतना के प्रति सामाजिक जागरूकता का संदेश भी देंगे।एक क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्थानीय विरुद्ध शेष भारत की टीम आपस में मैच खेलेगी।इस सम्मेलन में देश-विदेश की 150 अलग-अलग मेडिकल डिवाइस कंपनियां हिस्सा ले रही है जो अपनी नवीनतम टेक्नोलॉजी के मशीनों का प्रदर्शन करेंगे एवं चिकित्सकों को उपकरणों में हुए विकास का परिचय कराया जाएगा।(WFSA) WORLD FEDERATION OF ANAESTHESIOLOGIST एक वैश्विक संगठन है। इसकी पहली बोर्ड मीटिंग इस कांफ्रेंस में रायपुर में पहली बार आयोजित की गई है। 2030 की वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन भारत में करने की संभावना व्यक्त की गई है।इस वृहद कॉन्फ्रेंस ISACON 2025 का भव्य उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा 28 नवंबर को शाम 6:00 बजे किया जाएगा।
विनोद गुप्ता-आरंग



