Blog

SIR के प्रति लोगो को जागरूक करने निकले नगर पालिका अध्यक्ष -SIR शिविर का निरीक्षण कर लोगो से की मुलाकात…

SIR के प्रति लोगो को जागरूक करने निकले नगर पालिका अध्यक्ष -SIR शिविर का निरीक्षण कर लोगो से की मुलाकात…

आरंग।नगर पालिका परिषद आरंग के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन नगर में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में लोगो को शामिल होने के लिए प्रेरित करने विभिन्न वार्डो का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोधी गुड़ी में लगे बूथ क्रमांक 231 में वार्ड क्रमांक 03, वार्ड क्रमांक 06 और वार्ड क्रमांक 10 का SIR शिविर का निरीक्षण भी हैं। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष उपस्थित आम जनो से मुलाकात किया और वहां ड्यूटी लगे शिक्षक , आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता, नगर पालिका के कर्मचारी से मिलकर जानकारी ली। और सभी लोगो से SIR में आवश्यक रूप से शामिल होने की अपील की।इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र लोधी, पार्षद संतोष लोधी, पार्षद पुष्कर साहू, नरेन्द्र लल्ला साहनी सभी मौजूद थे।वार्ड भ्रमण के दौरान लोधी में पारा में नागरिकों के समस्याओं को भी सुना। मछली चौक लोधी पारा क्षेत्र में राजू होटल के पास लोगों ने नाली से संबंधित समस्याओं से नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल संबंधित कर्मचारी को फोन कर नागरिकों की समस्याओ का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button