Blog

अयोध्या के श्री राम लला के मंदिर में हुए ध्वजारोहण के पावन दिवस पर आज यहाँ होगा भव्य आयोजन-राम भक्त करेंगे मंगल पाठ-होगा प्रसाद वितरण

अयोध्या के श्री राम लला के मंदिर में हुए ध्वजारोहण के पावन दिवस पर आज यहाँ होगा भव्य आयोजन-राम भक्त करेंगे मंगल पाठ-होगा प्रसाद वितरण

आरंग। श्री राम मंदीर अयोध्या में आज देश के प्रधानमंत्री द्वारा हुए ध्वजारोहण के शुभ अवसर पर आज धर्म नगरी आरंग में समस्त श्री रामभक्तो द्वारा आयोजित इस दिव्य मंगलपाठ कीर्तन तथा प्रसाद वितरण का आयोजन सायं 06 बजे से रेलवे कालोनी स्थित उत्कल समाज बस्ती मे रखा गया है। जिसमे सभी नगरवासी धर्म प्रेमी शामिल होंगे। बता दें कि श्री राम मंदिर में आज 25 नवम्बर को 11 फीट ऊंचा और 22 फीट लंबे सिल्क के कपड़े से बने ध्वज को फहराया गया है। जिसका वजन 4 किलो बताया जा रहा है. ध्वज में सूर्य, ‘ॐ’ और कोविदार के वृक्ष के शुभ चिन्ह बनाए गए हैं।मंदिर के उसी 42 फीट ऊंचे और 5100 किलो वजनी ध्वजदंड पर ध्वजा लहराया गया।इस दिन को पूरे देश में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button