Blog

परीक्षा केंद्र के स्थांतरण के विरोध में ABVP ने खोला मोर्चा-प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

परीक्षा केंद्र के स्थांतरण के विरोध में ABVP ने खोला मोर्चा-प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

आरंग।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) तामसिवनी इकाई, जिला तिल्दा (रायपुर ग्रामीण) द्वारा शासकीय नवीन महाविद्यालय तामासिवनी के प्राचार्य को परीक्षा केंद्र स्थानांतरण के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा गया। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा विश्वविद्यालय को भेजे गए उस पत्र का एबीवीपी ने कड़ा विरोध किया, जिसमें परीक्षा केंद्र को दूसरे महाविद्यालय में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव किया गया था। विद्यार्थी परिषद के विरोध का समर्थन स्वयं महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा भी किया गया। साथ ही ज्ञापन की प्रतिलिपी उच्च शिक्षा मंत्री, PRSU रायपुर, माननीय विधायक अभनपुर, जनभागीदारी अध्यक्ष नवीन महाविद्यालय तामसिवनी को भेजा जाएगा। विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि परीक्षा केंद्र को यथास्थान रखने की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की जाए, अन्यथा परिषद चरणबद्ध आंदोलन की दिशा में अग्रसर होंगे।ज्ञापन सौंपने के दौरान परिषद के प्रमुख हीमेश साहू, प्रतिमा कुर्रे, मयंक दुबे, युवराज सिंह परिहार, तोषण सोनवानी, आकाश सूर्यवंशी, सुनील यादव, आकाश बघेल, लिलेशवर साहु, इंद्र कुमार उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button