आरंग में 21 नवंबर को रोजगार मेला का आयोजन-युवाओं को विभिन्न राष्ट्रीय एवं स्थानीय कंपनियों में रोजगार एवं इंटर्नशिप का मिलेगा अवसर

आरंग। बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय, आरंग में आगामी 21 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले का उद्देश्य क्षेत्र के विद्यार्थियों तथा स्थानीय युवाओं को विभिन्न राष्ट्रीय एवं स्थानीय कंपनियों में रोजगार एवं इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराना है।इस मेले में एग्रीकल्चर, सर्विस सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग, एजुकेशन, बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कंपनियाँ सहभागिता करेंगी। चयन प्रक्रिया के तहत युवाओं को ऑन–द–स्पॉट इंटरव्यू एवं करियर परामर्श की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अभया रा जोगलेकर ने बताया कि यह रोजगार मेला विद्यार्थियों को करियर निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा तथा उन्हें उद्योग जगत की आवश्यकताओं से अवगत कराने में सहायक होगा। महाविद्यालय परिवार ने सभी इच्छुक विद्यार्थियों एवं युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
विनोद गुप्ता-आरंग


