Blog

सोलर पैनल के स्मार्ट मीटर लगाने में बड़ी लापरवाही-50 दिन पूर्व लगा सोलर पैनल में रीडिंग आया जीरो-जाँच के दौरान मिला ये फॉल्ट…

सोलर पैनल के स्मार्ट मीटर लगाने में बड़ी लापरवाही-50 दिन पूर्व लगा सोलर पैनल में रीडिंग आया जीरो-जाँच के दौरान मिला ये फॉल्ट…

आरंग। एक ओर जहाँ सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए लगातार अपील कर रही है वही सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी ही सोलर पैनल के स्मार्ट मीटर लगाने में लापरवाही कर रही है जिसका भुगतान पैनल लगवाने वाले आम उपभोक्ता को बेवजह भुगतना पड़ रहा है। आरंग के सुमन कालोनी निवासी दिलीप कुमार राहंगडाले व्यख्याता ने 23 सितम्बर को अपने निवास में
सोलर पैनल लगवाया था। अभी नवम्बर माह का बिल आया तो बिल में सोलर पैनल द्वारा उत्पादित विद्युत् की रीडिंग जीरो बताते हुए उपभोक्ता को पूरा उसके खपत का बिल भुगतान हेतु भेजा गया। परेशान उपभोक्ता द्वारा इसकी शिकायत विद्युत कार्यालय में की गई। जिसके आधार पर आज उनके घर जा कर सोलर पैनल की पुनः जाँच की गई तो पाया गया कि टाटा पॉवर द्वारा पैनल के स्मार्ट मीटर का सही कनेक्सन नही किया गया था जिसके चलते रीडिंग दर्ज नही हो पाया। अब सवाल ये उठता है कि कम्पनी और विद्युत विभाग की गलती का भुगतान उपभोक्ता क्यों भरे? आरंग विद्युत कार्यालय के जेई ओम प्रकाश सिन्हा ने बताया कि उपभोक्ता के नुकसान के भरपाई के लिए टाटा पावर कंपनी के उच्च अधिकारियो को बिल के समायोजन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उपभोक्ता दिलीप कुमार राहंगडाले ने बताया कि बिल के समायोजन नही होने पर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तथा कलेक्टर से किया जायेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button