Blog

सरस्वती शिशु मंदिर में सप्तशक्ति संगम संपन्न-मातृ शक्तियों के महत्व और परिवार समाज में उनके योगदान पर हुई चर्चा…

सरस्वती शिशु मंदिर में सप्तशक्ति संगम संपन्न-मातृ शक्तियों के महत्व और परिवार समाज में उनके योगदान पर हुई चर्चा…

आरंग।ग्राम भारती शिक्षा समिति के आयोजन में सरस्वती शिशु मंदिर गुल्लू में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन के बाद मां सरस्वती वंदना से हुई।सह प्रधानाचार्य लुकेश्वरी लोधी ने अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में मातृ शक्ति और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।मुख्य वक्ता श्रीमती पुष्पा मोहंती ने मातृ शक्तियों के महत्व और परिवार समाज में उनके योगदान की बात कही।मुख्य अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर आरंग की प्रधनाचार्य नीतेश्वरी लोधी ने महिलाओं को सुरक्षित जीवन, आत्मरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में मातृ शक्ति से धार्मिक प्रश्न पूछे गए और उनके उत्तरों के आधार पर उन्हें सम्मानित किया गया।इसके अलावा महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किया।कार्यक्रम का संचालन और आभार व्यक्त करने की जिम्मेदारी लुकेश्वरी लोधी ने निभाई।उक्त कार्यक्रम में संयोजिका पुष्पा यादव,आचार्य दीदी सुनीता साहू,अमृत धीवर,हेमलता साहू,बसंती साहू,कु.दुर्गा यादव,कु. ख़ेमिन पटेल,कविता साहू और गांव के मातृ शक्ति उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button