Blog

संत रविदास जयंती को अवकाश घोषित करने की मांग-ध्रुवकुमार मिर्धा के नेतृत्व में रविदास समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री को सौपा मांग पत्र

संत रविदास जयंती को अवकाश घोषित करने की मांग-ध्रुवकुमार मिर्धा के नेतृत्व में रविदास समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री को सौपा मांग पत्र

आरंग। शनिवार को छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के प्रदेशाध्यक्ष ध्रुवकुमार मिर्धा के नेतृत्व में रविदास समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री साय से सौजन्य भेंट किया। उन्होंने बताया सर्व रविदास समाज छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विजय मेहरा एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने 07 दिसंबर को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री को शामिल होने आमंत्रित किया।जिस पर उन्होंने आमंत्रण स्वीकार करते हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आश्वत किया। वहीं आगामी संत रविदास जयंती मांघ पूर्णिमा को अवकाश घोषित करने,नवनिर्मित विधानसभा भवन का नामकरण संत शिरोमणि रविदास जी के नाम पर रखने तथा विधान सभा भवन के दीवारों पर संत रविदास की गुरु वाणी ऐसा चाहूं राज मै, जहां मिले सबन को अन्न,छोट बढ़ सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न। अंकित करने तथा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नाम से सामाजिक समरसता राज्य अलंकरण सम्मान प्रदान करने, जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरलीकृत करने सहित महासमुंद जिले में ग्राम खल्लारी में देवपाल मोची द्वारा 13वीं शताब्दी में नागर शैली में निर्मित नारायण मंदिर जो कि सामाजिक, समरसता का अनुपम संदेश है का देशभर में प्रचार प्रसार कराने की मांग किए है। ध्रुव मिर्धा ने बताया उक्त सभी मांगो को मुख्यमंत्री ने ध्यान से पढ़ते हुए पूरा करने आश्वस्त किया। वहीं सौजन्य भेंट में बुद्धेश्वर सोनवानी, खिलावन मेहरा, राजू लाल मिर्धा, लीलाराम चौधरी ओमप्रकाश मिर्धा आदि मौजूद रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button