शैक्षिक भ्रमण-विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत और इतिहास से जुड़ने का मिला मौका

आरंग।शासकीय प्रायमरी शाला सदर रोड आरंग ने वंदे मातरम एवं वीर गाथा काल के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए एक यादगार शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के 45 बच्चों और समस्त स्टाफ ने आरंग के ऐतिहासिक प्रसिद्ध पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर में यह उत्सव मनाया।शैक्षिक भ्रमण के दौरान, शिक्षकों ने बच्चों को पंचमुखी महादेव मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्थल का महत्व विस्तार से समझाया, जिससे विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत और इतिहास से जुड़ने का मौका मिला।बच्चों में देशभक्ति और राष्ट्रीय चेतना का संचार करने के लिए इस दौरान राष्ट्रीय नारे बुलंद किए गए। वंदे मातरम और वीर गाथा काल की भावना से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम ने बच्चों के मन में उत्साह और गर्व का भाव जगाया।मंदिर परिसर में आयोजित में बच्चों और स्टाफ ने अतिरिक पोषण आहार खीर, पूड़ी, भजिया और फल का भरपूर आनंद लिया। यह सामूहिक भोज बच्चों के लिए विशेष खुशी का पल रहा, जिससे उनमें प्रसन्नता का भाव स्पष्ट रूप से देखा गया।यह आयोजन न केवल एक शैक्षणिक पहल थी, बल्कि इसने बच्चों को एकता, संस्कृति और राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति जागरूक करने का भी काम किया।इस अवसर पर संस्था प्रमुख जया वर्मा, शिक्षक गण केसरी ढीढी,पवन कुमार साहू,रोशनी प्रधान,प्रधान पाठक गुखेरा अरविंद वैष्णव,मध्यान समूह लक्ष्मी सोनकर,पूर्णिमा साहू,हेमलता देवांगन सफाई कर्मी शांति बाई साहू आदि की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग





