Blog

वंदे मातरम के 150 वी वर्षगांठ-“वन्दे मातरम” के स्वर से गूंजा इस स्कूल का पूरा परिसर

वंदे मातरम के 150 वी वर्षगांठ-“वन्दे मातरम” के स्वर से गूंजा इस स्कूल का पूरा परिसर

आरंग।वंदे मातरम के 150 वी वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वातावरण में शासकीय विद्यालय कुरूद (बाराडेरा) में “वन्दे मातरम” राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक स्वर में “वन्दे मातरम” का गान कर देशप्रेम का संदेश दिया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रमुख के निर्देशन में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक “वन्दे मातरम” के स्वर गूंजाए, जिससे विद्यालय परिसर देशभक्ति के गीतों से गुंजायमान हो उठा। शिक्षकों ने इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत के इतिहास, उसके महत्व और मातृभूमि के प्रति कर्तव्यबोध पर प्रेरक जानकारी दी।विद्यालय के शिक्षिका कविता वर्मा ने कहा कि वन्दे मातरम केवल गीत नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की आत्मा है, जो एकता, सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रकट करता है।उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे प्रतिदिन अपने जीवन में देशप्रेम, अनुशासन और परिश्रम को अपनाएं।कार्यक्रम के अंत में शिक्षकगणों और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया। पूरे आयोजन में देशभक्ति की भावना और सांस्कृतिक गौरव की झलक देखने को मिली।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button