नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण सम्पन्न-हमर सियान-हमर अभिमान के तहत इतने सियानो का किया गया सम्मान

आरंग। रीवा परिक्षेत्र साहू संघ द्वारा 03 नवंबर 2025 को ग्राम कुकरा में नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण एवं 28 ग्रामीण इकाई के सियानो का हमर सियान- हमर अभिमान के तहत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला रायपुर ग्रामीण साहू संघ के अध्यक्ष देवनाथ साहु एवं अध्यक्षता हीरामन साहू पूर्व संरक्षक तहसील साहू के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष थान सिंह साहू, उपाध्यक्ष नंद कुमार साहू महिला उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा साहू, संगठन सचिव लक्ष्मीकांत साहू, महिला संगठन सचिव श्रीमती मंजू साहू एवं अन्य मनोनीत पदाधिकारी को शपथ दिलाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रीवा परिक्षेत्र के समस्त जनपद सदस्य, समस्त सरपंच गण, उप सरपंच गण तथा आरंग तहसील साहू संघ के पदाधिकारीगण शिरकत किये, अतिथियों द्वारा समाज कि एकता शिक्षा विकास उत्थान एवं नवाचार की विषय पर संदेश दिये। नशा, नाश का कारण है इस पर भी पूर जोर से विषय रखी गई।
विनोद गुप्ता-आरंग




