मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पीएम श्रीअरुंधती देवी शासकीय स्कूल आरंग के बच्चो की शानदार संगीतमय प्रस्तुति

आरंग।विश्व मानक दिवस 2025 के अवसर पर भारत के प्रत्येक राज्य मे विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी कड़ी मे छत्तीसगढ़ के रायपुर मे”बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोण” थीम पर भारतीय मानक ब्यूरो की रायपुर शाखा द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम मे एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशिष्ट आतिथ्य एवं वर्तमान खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट स्कूल आरंग के बीआईएस प्रभारी शिक्षक मनोज शर्मा के मार्गदर्शन एवं स्कूल म्यूजिक कैप्टन गरिमा सक्सेना के नेतृत्व मे समृद्धि देवांगन, रिद्धिमा शर्मा, सिमरन लोधी ,साक्षी लोधी एवं सौम्या साहू आदि छात्राओं ने माननीय मुख्यमंत्री एवं सभी सम्माननीय अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत गीत प्रस्तुत किया,यह संगीतमय प्रस्तुती काफी आकर्षक एवं मनमोहक थी।
इसी कार्यक्रम में सुहाना चंद्राकर, दिशा चंद्राकर, नमन साहू , उमेंद्र साहू, टेकेश्वर साहू, तुषार साहू, समृद्धि देवांगन,रिद्धिमा शर्मा, ईशा चंद्राकर ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विद्यालय स्तरीय साइंस एग्जीबिशन स्टॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विद्यालयों एवं अन्य औद्योगिक संस्थानों से आए प्रतिभागियों के स्टॉल का निरीक्षण किया एवं उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की मानक प्रश्नोत्तरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों एवं मेंटर्स को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया ।उक्त कार्यक्रम मे शानदार प्रस्तुती के लिए एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरंधर ने बच्चों को बधाई दी है।प्राचार्य हरीश शर्मा ने उक्त बच्चों के साथ- साथ बीआईएस प्रभारी शिक्षक मनोज शर्मा को बधाई दी। समस्त स्टाफ ने भी बच्चों को बधाई दी।
विनोद गुप्ता-आरंग



