Blog

इस स्कुल के पूर्व छात्र धर्मेंद्र ने अपनी माता स्वर्गीय तुलसी बाई की स्मृति में विद्यार्थियों का सम्मान कर किया स्टेशनरी का वितरण

इस स्कुल के पूर्व छात्र धर्मेंद्र ने अपनी माता स्वर्गीय तुलसी बाई की स्मृति में विद्यार्थियों का सम्मान कर किया स्टेशनरी का वितरण

आरंग।शासकीय प्राथमिक शाला ओडका में एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों का सम्मान एवं स्टेशनरी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में बद्री प्रसाद लोधी महाविद्यालय आरंग में सहायक प्राध्यापक के रूप में पदस्थ धर्मेंद्र घृतलहरे ने अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती तुलसी बाई घृतलहरे की स्मृति में यह आयोजन किया।कार्यक्रम के तहत कक्षा पहली से पाँचवीं तक की प्रवीण्य सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, मेडल एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को स्टेशनरी एवं चॉकलेट का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने धर्मेंद्र घृतलहरे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान पाठक श्रीमती चमेली ध्रुव, शिक्षकगण भूषण साहू, किरण यादव, कविता सोनकर एवं मेनका नवरत्न उपस्थित रहीं।यह आयोजन विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button