Blog

ब्रेकिंग-मुख्यमंत्री के कड़े तेवर का दिखा असर-अवैध रेत खनन पर हुई त्वरित कार्रवाई-02 बोट एवं 2 चैन माउंटेन जब्त

ब्रेकिंग-मुख्यमंत्री के कड़े तेवर का दिखा असर-अवैध रेत खनन पर हुई त्वरित कार्रवाई-02 बोट एवं 2 चैन माउंटेन जब्त

आरंग। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कड़े तेवर के चलते रायपुर जिले में अवैध रेत खनन के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी क्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने आरंग ब्लॉक के ग्राम गुदगुदा में बड़ी कार्रवाई की गई है।कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध रेत उत्खनन में लगे 02 बोट एवं 02 चैन माउंटेन मशीन जब्त की है। यह कार्रवाई आरंग एसडीएम अभिलाषा पैकरा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार जी.एन. सिदार, राजस्व अमला तथा खनिज अधिकारी हेमंत क्षेरपा एवं उनकी टीम द्वारा की गई।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button