Blog

अपार आई डी बनाने में आई तेजी-कलेक्टर का सख्त निर्देश-03 दिन में पूरा करें काम

अपार आई डी बनाने में आई तेजी-कलेक्टर का सख्त निर्देश-03 दिन में पूरा करें काम

आरंग।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर कांफ्रेंस शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अपार आई डी बनाने पर जोर दिया इसी के अंतर्गत ज़िला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के कड़े निर्देश के बाद अब विद्यार्थियों का ‘ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री’ (APAAR) आई डी बनाने का काम सर्वोच्च प्राथमिकता पर आ गया है। इस महत्वपूर्ण कार्य को मात्र तीन दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें किसी भी तरह की लापरवाही या कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अपार आई डी के सफल क्रियान्वयन के लिए आरंग विकासखंड को 5 जोन में बांटा गया है।आधार कार्ड से मिलान अनिवार्य:-कलेक्टर, रायपुर ने स्पष्ट किया है कि अपार आई डी बनाने के लिए विद्यार्थी का नाम, पिता या माता का नाम और जन्मतिथि आधार कार्ड से पूरी तरह मेल खाना अनिवार्य है। डेटा में भिन्नता होने पर आई डी नहीं बन पाएगी, इसलिए सटीकता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।समस्या आने पर तुरंत मार्गदर्शन लें:-जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर हिमांशु भारतीय एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) दिनेश शर्मा, विकासखंड आरंग ने इस संबंध में अरुंधती स्कूल आरंग में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में सभी शिक्षकों को निर्देश दिए कि इस कार्य को ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ दें। उन्होंने कहा कि काम के दौरान किसी भी तकनीकी समस्या का सामना करने पर तुरंत संकुल के टेक्निकल एक्सपर्ट्स से मार्गदर्शन लिया जाए।साथ ही हरियर पाठशाला, यू डाइस कंप्लीट, सांसद खेल महोत्सव,ऑपरेशन घंटी आदि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर फोकस किया गया। संकुल समन्वयकों की जिम्मेदारी तय-डीईओ ने इस मौके पर संकुल समन्वयक गण (CAC) की भी जिम्मेदारी तय की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके क्षेत्रों में काम समय पर और सही तरीके से पूरा हो।बैठक में बीआरसीसी एम एन वर्मा, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी लाखेश्वर रात्रे,प्राचार्य हरीश शर्मा ,सीएसी गण प्रहलाद शर्मा ,हरीश दीवान,जितेंद्र शुक्ला ,सुरेंद्र चंद्रसेन, मनोज मुछावर,पोखन साहू,सुनील पटेल,धनंजय साहू, अमित अग्रवाल,रोशन चंद्राकर,विजय देवांगन, अभिषेक तिवारी,अजय हरवंश आदि साथ ही विद्यालय के तकनीकी शिक्षक और ऑपरेटर गण आदि उपस्थित रहे, जिन्हें कार्य को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।ज्ञात हो कि अपार आई डी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों के लिए एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान प्रणाली है, जो उनके संपूर्ण शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से एक जगह सुरक्षित रखती है, जिससे भविष्य में उनके दस्तावेज़ीकरण की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button