कांग्रेस के रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष पद के लिए आरंग से इनका नाम भी प्रबल दावेदार के रूप में आया सामने…

आरंग। रायपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद को लेकर संगठन के भीतर मंथन का दौर तेज है। इसी बीच लखौली ग्राम पंचायत के युवा, ऊर्जावान और कर्मठ सरपंच हिरामन साहू का नाम एक प्रबल दावेदार के रूप में तेजी से उभर कर सामने आया है।हिरामन साहू की पहचान एक साफ-सुथरी छवि वाले, जमीनी स्तर से जुड़े हुए जनसेवक के रूप में रही है। उन्होंने अब तक अपने राजनीतिक और सामाजिक जीवन में ईमानदारी, समर्पण और अनुशासन को सर्वोपरि रखा है। ग्राम पंचायत लखौली के सरपंच के रूप में उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास, स्वच्छता, शिक्षा और किसान हित के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर ग्रामीणों का विश्वास जीता है।युवाओं में लोकप्रियता और संगठनात्मक सक्रियता के कारण पार्टी के अंदर उनकी पकड़ मजबूत मानी जा रही है। सामाजिक संगठन, सहकारी समितियों और पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों में पद संभालते हुए उन्होंने हमेशा दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से किया, यही कारण है कि वरिष्ठ नेता भी उनके नेतृत्व कौशल से प्रभावित हैं।युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारी मानते हैं कि संगठन को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो जमीनी हकीकत को समझता हो और युवाओं को ऊर्जा के साथ जोड़ने की क्षमता रखता हो। हिरामन साहू का विनम्र स्वभाव, सबको साथ लेकर चलने की नीति और संगठन के प्रति समर्पण उन्हें अन्य दावेदारों से अलग बनाता है।यदि पार्टी नेतृत्व उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपती है, तो माना जा रहा है कि रायपुर जिला युवा कांग्रेस को एक नए दिशा और उत्साहपूर्ण नेतृत्व की प्राप्ति होगी।
विनोद गुप्ता-आरंग


